Odisha में जब पेड़ से बांध कर पीटे गए Headmaster | वनइंडिया हिन्दी

2017-12-13 87

Watch: School headmaster beaten for harassing minor girl. A school headmaster in Odisha’s Mayurbhanj was tied and brutally beaten by villagers for allegedly sexually harassing a minor school girl.

वीडियो में पेड़ से जिसे बांधा गया है वो स्कूल के हेडमास्टर हैं.. जनता जिसे पीट रही है उनके कंधों पर देश के भविष्य को शीक्षित करना था.. लेकिन इस हेडमास्टर की करतूत ऐसी थी की ये पीट गए.. गांव के लोगों का गुस्सा ऐसा फूटा इनपर की जनाब को पेड़ से बांध कर पीटा गया... ओडिशा के मयूरभंज की ये घटना है जिसमें हेडमास्टर के ऊपर नाबालिग से यौन शोषण का आरोप लगाया गया है... गांव के लोगों को जब ये बात पता चला तो उन्होंने हेडमास्टर की जमकर धुनाई कर दी और रस्सी से हाथ बांध दिए... इस दौरान लोगों का गुस्सा साफ दिख रहा था और उन्होंने हेडमास्टर की खूब पिटाई की... पीड़िता ने अपने परिवार से यौन शोषण की शिकायत की थी... उसने अपने मां-बाप को बताया कि स्कूल का हेडमास्टर पिछले एक महीने से उसका यौन शोषण कर रहा था... आरोपी शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी भी कर ली गई है... मामले की जांच जारी है...